लोकसभा चुनाव को लेकर अभी अखैरी चरण का मतदान होना बाकी है| यह मतदान 19 मई को संपन्न होगा| सातवें चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें शुक्रवार 17 मई को मध्यप्रदेश के खरगोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं| इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं डालने वाले, बल्कि एक विकसित और नए भारत की नींव डालने वाले हैं|
इसी के साथ कहा, कि लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने के लिए होता है| राजनीतिक दल और उम्मीदवार आपसे अपनी-अपनी नीयत और नीति के हिसाब से वोट मांगते हैं, लेकिन 2019 का चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है| इस चुनाव का नेतृत्व जनता कर रही है|
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, कि 21वीं सदी के भारत के इन्हीं निर्माता के उत्साह का परिणाम है कि देश आज कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप पूरा देश कह रहा है- ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ और 3-4 दिन से मैं सुन रहा हूं- ‘अबकी बार, 300 पार|’ साथ ही उन्होंने कहा, कि आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को भरपूर जन समर्थन मिला है| ये देश की भावना है, कि आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाए|
पीएम मोदी ने कहा, कि आपका ये सेवक आदिवासी समाज की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और जन-जन की सुनवाई के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहा है| बीते 5 वर्ष में बीज से लेकर बाजार तक की एक मजबूत व्यवस्था बनाने के लिए जो उठाए कदमों को हम और गति देने वाले हैं| 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं|
इसे भी पढ़े: लोक सभा चुनाव 2019: ममता के समर्थन में उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा