मुरादाबाद लोकसभा रिजल्ट 2019: मुरादाबाद सीट से कौन प्रत्यासी जीता?

0
353

मुरादाबाद लोकसभा सीट को ‘पीतल नगरी’ के नाम से भी पुकारा जाता है, कांग्रेस के रॉबर्टवाड्रा इसी लोकसभा से सम्बंधित है | यहाँ पर 52.14 प्रतिशत हिन्दू और 47.12 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या है | यहाँ पर लगभग 17 लाख वोटर है जिसमें की 961962 पुरुष और 810084 महिला वोटर है | 2004 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा किया था | 2009 में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन यहाँ से चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी | 2014 की मोदी लहर में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के पास चली गयी थी | यहाँ के मौजूदा सांसद कुंवर सर्वेश कुमार थे |

Advertisement

ये भी पढ़ें: लोकसभा रिजल्ट 2019: चुनाव हारने के बाद ये बात बोलीं डिंपल यादव ने आप भी जाने

लोक सभा चुनाव 2019 में भाजपा ने कुंवर सर्वेश कुमार को दोबारा से मैदान में उतारा है | गठबंधन में यह सीट समाजवादी पार्टी के पास थी | सपा ने यहाँ से डॉ.एस.टी. हसन को मैदान में उतारा है | कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया है | इस चुनाव में डॉ.एस.टी. हसन को 649416 वोट मिले है और इन्होंने अपनी जीत दर्ज की है | दूसरे नंबर पर कुंवर सर्वेश कुमार रहे है, इन्होंने 551538 वोट पाए है | तीसरे नंबर पर इमरान प्रतापगढ़ी रहे है, इन्होंने 59198 वोट पाए है |

मुरादाबाद लोकसभा सीट रिजल्ट 2019

डॉ.एस.टी. हसन (समाजवादी पार्टी)- 649416 वोट, जीते

कुंवर सर्वेश कुमार (भाजपा) – 551538 वोट, हारे

इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) – 59198 वोट, हारे 

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर चुनाव रिजल्ट 2019 : गोरखपुर लोकसभा सीट से कौन जीता, रवि किशन या मधुसूदन त्रिपाठी

Advertisement