लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब पीएम मोदी फिर से एक बार देश में अपनी सत्ता बना दी है वहीं अब मोदी के पास अपीलें भी आने लगी हैं| बता दें, कि पाकिस्तान में गुरु नानक महल के कुछ हिस्सों को तोड़े जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा कि है, उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख भी जताया है और प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है|
इसे भी पढ़े: मिमी और नुसरत के समर्थन में आयी MLA अलका लांबा, कहा- आतंकी-अपराधी के संसद पहुँचने से परेशानी नही
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, मैं पाकिस्तान में गुरु नानक महल पर हुए हमले की निंदा करता हूं | मैं पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वह पाकिस्तान सरकार से इस पूरे मामले की सख्ती से जांच कराएं| यदि हमें अनुमति दी जाए तो, पंजाब सरकार गुरु नानक महल की मरम्मत का काम कराना चाहेगी| अमरिंदर सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर पीएम को पत्र भी लिखा है| जिसमें उन्होंने कहा है, कि यह घटना उस वक्त हुई जब भारत समेत पूरे विश्व में गुरु नानक देव जी की 550वां जंयती मनाने की तैयारी कर रहा है|
इस पूरे प्रकरण में पीएम मोदी के हस्तक्षेप की मांग करने वाले कैंप्टन अमरिंदर सिंह अकेले नेता नहीं हैं| इससे पहले एनडीए सरकार में मंत्री रही हरसिमरत कौर ने भी इस पूरे मामले पर पीएम मोदी को हस्तक्षेप करने कहा था, उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी, कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानकमहल को आंशिक तौर पर तोड़े जाने के मुद्दे को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने कड़ाई से उठाएं|
इसे भी पढ़े: अब बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने गौतम गंभीर को दी ये नसीहत, कहा- मेरी सलाह की जरूरत नहीं लेकिन फिर भी कहता हूं