बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन नए लुक में नजर आने वाले है, यह लुक आपको नयी फिल्म ‘सुपर 30’ (Super 30) में देखने को मिलेगा| अभी जल्द ही फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए जिसमें ऋतिक रोशन बच्चों के साथ नहाते हुए दिखाई दे रहे है| ऋतिक रोशन के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है| यह फिल्म 12 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी|
ये भी पढ़ें: अवेंजर्स: एंडगेम मूवी रिव्यू (Avengers Eendgame) Movie Review in Hindi
सुपर 30 (Super 30) का ट्रेलर जारी किया जा चुका है, यह ट्रेलर बहुत ही दमदार है| इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक शिक्षक का किरदार निभा रहे है, जिसमें विपरीत परिस्थितियों में भी जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है| इसमें ऋतिक रोशन उन बच्चों को खुद के पैरों पर खड़े होने और जीवन में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दे रहे है|
यह फिल्म बिहार के एक मैथेमेटिशियन टीचर आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है| इस फिल्म में वह इन्हीं का किरदार निभा रहे है| इसकी स्टोरी में वह बच्चों को पढ़ा रहे है, और कड़े परिश्रम से लेकर सफल होने तक का संघर्ष दिखाया गया है| यह संघर्ष उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो इस दौर से गुजर रहे है|
फिल्म ‘सुपर 30’ (Super 30) में ऋतिक रोशन के अलावा फिल्म एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे| बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार ने 30 गरीब बच्चों को पढ़ाया था, उन सभी ने आईआईटी की परीक्षा में सफलता हासिल की थी|
इस फिल्म के टेलर को आनंद कुमार ने देखा और यह ट्वीट किया “ट्रेलर देखा| पूरे परिवार के आँखों में आंसू आ गये, लगा कि फिल्म में रितिक रोशन नहीं बल्कि मैं ही हूँ| संघर्ष के दिन याद आ गये| अत्याचारियों से मुकाबला करते हुये भी कठिन परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों पढ़ाना| भाई का साथ | और सबकुछ | फिल्म की पूरी टीम का आभार |”
ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi Movie Review: सिनेमाघरों में आज रिलीज़ हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कौन – कौन है मुख्य किरदार