Punjab Government Jobs 2019: अब सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि पंजाब में तमाम सरकारी पदों पर बंपर वैकेंसी निकलने वाली है| पंजाब में विभिन्न विभागों में लगभग 44,000 पद खाली हैं| जिन पर सरकार ने अब भर्ती करनें का निर्णय लिया है| मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी सरकारी विभागों से 10 दिन के भीतर खाली पदों के बारे में लिस्ट की पूरी जानकारी मांगी है|
इसे भी पढ़े: UPHESC Interview Date Announced: असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 विषयों के लिए इंटरव्यू तिथि हुई जारी
सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि, सरकारी विभागों में दो चरणों में भर्ती की जाएगी| पहले चरण में 29 हजार पदों पर वैकेंसी निकलेगी और उसके बाद अगले साल दूसरे चरण में बाकी के 15 हजार पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे |
मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम अमरिंदर सिंह ने इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की है, उन्होंने अधिकारियों को प्रोफेशनल, टेक्नीकल और स्किल्ड कैडर के पदों पर भर्ती करने पर अधिक ध्यान दिया है| इनमें डॉक्टर्स, नर्स और शिक्षक शामिल हैं और इन पदों पर हर साल 2 प्रतिशत लोग सेवानिवृत हो जाते हैं| सीएम ने कहा, कि रिटायरमेंट के बाद खाली रह रही जगहों पर जल्द-जल्द नए लोगों को नियुक्त किया जाए, ताकि विभागों की कार्यशैली पर कोई प्रभाव न पड़े|
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को एनसीसी ट्रेनिंग देने की घोषणा की है| इसी के साथ गुरदासपुर, तरण तारम और फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती जिलों के कॉलेजों में भी फर्स्ट और सेकंड ईयर के अभ्यर्थियों को एनसीसी ट्रेनिंग दी जाएगी|
इसे भी पढ़े: UPSSSC Calendar 2019 हुआ जारी, 5709 पदों पर भर्ती परीक्षाएं होंगी 28 जुलाई से शुरू