बलरामपुर में भारी बारिश ने यहाँ का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बलरामपुर जिले में बाढ़ का पानी दो गांव में घुस चुका है, जिसके कारण यहाँ आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है| हेंगहा नाला के किनारे स्थित परसहवा गांव में पानी घुस गया है, लगभग दर्जनभर गांव पानी की गिरफ्त में हैं। महराजगंज तराई में खरझार नाले की बाढ़ का पानी दो गांव में घुस गया है, जिसके कारण धान व गन्ने की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है|
ये भी पढ़े: सुसाइड की धमकी देना एक गंभीर मानसिक अत्याचार : Delhi High Court
बुधवार की रात लगभग आठ बजे के बाद ललिया क्षेत्र स्थित हेंगहा, धोबहा, छोटा खरझार, बूढ़ी राप्ती, खैर व कचनी पहाड़ी नाला में उफान आ गया। पहाड़ पर हुई वर्षा का पानी नालों से निकलकर बनघुसरी, ठढ़क्की, भवनियापुर, मकुनहवा आदि गांवों के चारों ओर फैल गया। मार्गो पर लगभग तीन फीट पानी बहने से रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया। तीन किलोमीटर सड़क पर पानी की तेज धारा बह रही है।
गुरुवार दोपहर को महराजगंज स्थित खरझार नाले में बाढ़ का पानी मैटहवा व शांतिपुरवा गांव में घुस गया, जिससे साहबनगर, दांदव, महादेव गोसाई शिवाला व रमवापुर डिप पर तीन फीट पानी बह रहा है। गौरा चौराहा क्षेत्र में बूढ़ी राप्ती नाले का पानी तुलसीपुर-गौरा मार्ग स्थित दतरंगवा डिप पर बह रहा है, जिससे बसों का आवागमन बंद हो गया है, लोगो को नाव का इस्तेमाल करना पद रहा हैं।
ये भी पढ़े: कर्नाटक की सियासी हलचल पर कुमार विश्वास ने साधा निशाना, कहा – खूँटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त