बुधवार 24 जुलाई को प्रीमियम वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अमेजन प्राइम वीडियोज और अन्य स्थानीय खिलाड़ियों से मिल रही प्रतिस्पर्धा के बीच भारतीय नागरिकों के लिए 199 रुपये का ‘मोबाइल ओनली’ प्लान लेकर आया है। बता दें कि यह कम्पनी कुछ महीने पहले से ही भारत में मोबाइल ओनली प्लान का परीक्षण कर रही है, इसके अतिरिक्त कंपनी ने अपने तीन मौजूदा प्लान को भी पुनर्गठित करने का काम पूरा कर लिया है|
इसे भी पढ़े: बड़े बदलाव और प्रीमियम फीचर्स के साथ 21 अगस्त को लांच होगी 6-सीटर क्रॉसओवर
वहीं बुधवार को नेटफ्लिक्स के निदेशक अजय अरोड़ा ने संवाददाताओं से कहा है कि, भारतीय अपना 30 प्रतिशत समय मनोरंजन पर खर्च करते है। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में ज्यादा लोग मोबाइल फोन पर सामग्री देखते हैं।
इसी के साथ कहा कि दुनिया के अन्य किसी देश की तुलना में भारत में मोबाइल फोन पर नेटफ्लिक्स सेवा लेने वालों की संख्या अधिक है।आगे कहा कि 199 रुपये का मासिक प्लान भारत के लिए बनाया गया है। अरोड़ा ने कहा कि कंपनी ने कुछ अन्य बाजारों में इसी तरह के मोबाइल ओनली प्लान का परीक्षण किया है, लेकिन इसे अभी सिर्फ भारत में पेश करने की घोषणा की गई है।
इसे भी पढ़े: SBI बैंक ने किया बड़ा ऐलान, अगले 15 दिन में करेगा ये सर्विस फ्री