भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जानें के बाद आज 10 अगस्त से 5 दिन पूरे हो जाएंगे| वहीं अब जम्मू कश्मीर से धारा 144 हटा दी गई है| जानकारी देते हुए बता दें कि, कुछ इलाक़ों से धारा 144 पहले ही हटा दी गई थी| जिससे शुक्रवार 9 अगस्त को ही कई स्कूल खुल चुके हैं| अब आज 10 अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 144 के हट जाने से सभी स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं| इसके अलावा अभी भी यह धारा कश्मीर घाटी में लागू है | इसके साथ ही 5 दिन बाद घाटी में आंशिक तौर पर इंटरनेट की सेवा बहाल की गई है|
इसे भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- राजनीतिक दल अफवाहों पर ध्यान न दे
जानकारी देते हुए बता दें कि, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने वाले फैसले के बाद के सारे राज्य में धारा 144 लगा लागू कर दी गई थी और इसके लिए लगभग 45 हजार सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था| इसी बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की तस्वीरें भी वायरल की गई थी, जिसमें वह स्थानीय लोगों के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे थे| वहीं माना जा रहा है कि, सरकार की ओर से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि राज्य में अब हालात सामान्य हो रहे हैं|
वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी स्थिति के हाल का जायजा लेने के लिए इलाकों एवं विभिन्न अस्पतालों का शुक्रवार 9 अगस्त को दौरा किया था| एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि, उन्होंने एक बच्चे के बेहतर इलाज के लिए उसे श्रीनगर से दिल्ली ले जाने का निर्देश भी दिया|