दुनिया में लोगों को बैंको और एटीएम से पैसे निकालने में किसी तरह की समस्या नहीं होगी| कभी-कभी हमें बहुत जरूरी काम पड़ने पर तुरंत पैसा नहीं मिल पाता है| यदि हम बाहर है और हमें अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ती हैं, और उस समय हमारे पास एटीएम कार्ड भी न हो तो ऐसे में हम एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं| इसलिए अब इन समस्याओं का समाधान भी निकाल लिया गया है, क्योंकि अब आप एटीएम कार्ड के बिना भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं|
इसे भी पढ़े: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बता रहा एटीएम यूजर्स को कि फ्राड से कैसे बचें – आप भी जानिए
SBI ATM, बिना कार्ड निकालें पैसे
1.अब SBI ने YONO ऐप की शुरुआत कर दी की है। इस ऐप की मदद से ही आप बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे आसानी के साथ निकाल सकते है लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको SBI YONO डाउनलोड करना पड़ेगा|
2.इसके बाद आपको अपनी नेटबैकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड भरना रहेगा| इसके लिए आपको एक्टिव इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट अकाउंट की आवश्यकता पड़ेगी| इसके जब आपका एक्टिव यूजर आईडी और पासवर्ड पड़ जाएग तो दोबारा लॉगिन पर क्लिक करें|
3.फिर आपके सामने एसबीआई योनो डैशबोर्ड खुलकर आएगा| जहां पर आपको अपने अकाउंट की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी| इस वेबसाइट के माध्यम से कार्डलेस कैश निकासी के लिए वेबसाइट में नीचे की तरफ से ‘माई रिवार्ड्स’ सेक्शन में स्क्रॉल करना पड़ेगा| यहां पर आपको 6 विकल्प YONO Pay, YONO Cash, Bill Pay, Products, Shop, Book & Order जैसे ऑप्शंस दिए जाएंगे। इनमें से आपको YONO Cash टैब पर क्लिक करना रहेगा|
4.‘Request YONO Cash’ पर क्लिक करने के बाद आप रोजाना कितनी लेनदेन कर सकते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी| वहीं बैंकिंग यूजर एक ट्रांजेक्शन में 500 रुपये से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।
5.आप ‘Request YONO Cash’ के अंदर सेविंग अकाउंट में बैलेंस राशि भी बहुत ही आसानी से देख सकते हैं। बैलेंस राशि वाले टैब के नीचे दी गई जगह में आपको वह राशि दर्ज करनी रहेगी जो आप निकालना चाहते हैं। इसके बाद ‘Next’ पर क्लिक करना रहेगा|
इसे भी पढ़े: सरकारी बैंकों ने जनता से वसूले 10 हजार करोड़ रूपये : पढ़े कैसे काट रहा बैंक आपके पैसे