आयकर विभाग ने लोगो को दी बड़ी राहत, ITR दाखिल करने की समय-सीमा बढ़ाई

0
715

आयकर विभाग ने लोगो को बड़ी राहत दी है, क्योंकि इनकम टैक्‍स रिटर्न और टैक्‍स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समयसीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्‍टूबर 2019 कर दी है। आम करदाताओं के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 30 जुलाई होती है। पार्टनरशिप फर्म, को-ऑपरेटिव सोसायटीज, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां और ऐसे उद्यम जिनका सालाना टर्नओवर 2 करोड़ रुपये से अधिक है, यह समयसीमा उनके लिए बढ़ाई गई है।

Advertisement

ये भी पढ़े: आयकर विभाग ने जारी की चेतावनी, किसी के मांगने पर भी शेयर न करे PAN कार्ड की डिटेल

टैक्‍स एवं इन्‍वेस्‍टमेंट एक्‍सपर्ट बलवंत जैन ने जानकारी देते हुए बताया,  कि यह समयसीमा इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने उन कंपनियों और सोसायटीज के जिए बढ़ाई है, जिनके इनकम टैक्‍स रिटर्न और टैक्‍स ऑडिट रिपोर्ट जारी करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। अब इसे बढ़ाकर 31 अक्‍टूबर कर दिया गया है।

https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1176536110517776384

जबकि इससे पहले यह अफवाह फैली थी, कि आयकर विभाग ने इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढा दी है। सोशल मीडिया पर इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के उस नोटिफिकेशन का खूब प्रसार भी हुआ था। हालांकि, इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने इसका 24 सितंबर को इसका खंडन किया था और कहा था कि ऐसी खबरें फर्जी हैं।

ये भी पढ़े: PAN को Aadhaar से लिंक करने के लिए अब ये है नयी आखिरी तारीख – आप भी जान ले  

Advertisement