बजाज ऑटो ला रहा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च

0
669

इन दिनों हर एक कम्पनी बाजार में बढ़ोत्तरी करने के लिए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक की चीजें लॉन्च कर रहीं हैं| इसी तरह अब बजाज बहुत जल्द ऑटो अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है| जानकारी देते हुए बता दें कि, 16 अक्टूबर को कंपनी अपने सब ब्रैंड अर्बनाइट के बैनर तले अपना नया ई-चेतक (e-Chetak) स्कूटर लॉन्च कर देगी| इसे लोग नए साल 2020 की शुरुआत से ही खरीद सकेंगे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: भारतीय बाजारों में आज से मिलेगा नया 7th जनरेशन iPad 2019, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

इस स्कूटर को  कम्पनी चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर के साथ  लॉन्च करेगी, साथ ही इसका ओवरऑल लुक दमदार देगी| इसके अलावा कम्पनी रेट्रो और मॉडर्न के बीच बैलेंस बनाने के लिए स्कूटर में अलॉय वील्ज, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक और एलईडी हेडलैम्प व टेल लाइट  जैसे फीचर्स उपलब्ध करा सकती है|

कम्पनी अर्बनाइट स्कूटर में बेहतर सेफ्टी के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) देगी| इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया जाएगा जिसमें बैटरी रेंज, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर की जानकारी भी  समय-समय पर मिलती रहें । इसके साथ ही स्मार्टफोन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए यह इंस्ट्रूमेंट पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी सपॉर्ट करने का काम करेगा| 

इसे भी पढ़े : Microsoft सरफेस लेपटॉप 3 के साथ ही कंपनी ने लांच किये ये प्रोडक्ट्स, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement