भारती एयरटेल के दिसंबर में कम हो गये 5.7 करोड़ मोबाइल ग्राहक

0
787

भारती एयरटेल के दिसंबर 2018 में 5.7 करोड़ मोबाइल ग्राहक कम हो गये हैं | प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी में अभी भी ग्राहकों में कटौती हो सकती है | दिसंबर के अंत में इसके मोबाइल सेवा ग्राहकों की संख्या 28.42 करोड़ थी। जबकि एक महीना पहले नवंबर के अंत में यह संख्या 34.1 करोड़ थी।

Advertisement

दरअसल, 1 दिसम्बर को एयरटेल कम्पनी ने मिनिमम मंथली प्लान जारी किया था | इस योजना के तहत मोबाइल यूजर्स को अपना एयरटेल नम्बर चालू रखने या इनकमिंग काल्स की सुविधा के लिए प्रत्येक महीने कम से कम 35 रूपये का पैक करवाना  आवश्यक था | एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम्पनी के इस प्लान के कारण उसके 5.7 करोड़ ग्राहक कम हो गये |

 बता दें कि बाजार में स्थान बनाने के मामले में प्रतिस्पर्धी कंपनी रिलायंस जियो   तेजी के साथ आगे बढ़ती जा रही है क्योंकि, रिलायंस जियो ने देश में टेलीकॉम सेक्टर में काफी बदलाव कर दिए हैं और अभी भी नई-नई योजनायें लॉन्च करती हुई चली आ रही है | 

दो साल पहले ही रिलायंस कम्पनी ने टेलीकॉम सेवा शुरू की थी | 4G स्पीड से लेकर यूजर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी करने के मामले में सबसे आगे रही है | रिलायंस जियो की ग्राहकों की संख्या दिसंबर के अंत में बढ़कर 28 करोड़ पहुंच गई थी |  दिसंबर महीने में एयरटेल के 4जी यूजर्स की संख्या में वृद्धि हुई और यह 7.71 करोड़ पर पहुंच चुकी है |

Advertisement