वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद, भारतीय टीम की ये है, 3 बड़ी मुश्किलें

0
288

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 मैच 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होंगे। वर्ल्ड कप 2019 में सभी क्रिकेट दिग्गज भारत और इंग्लैंड को फेवरेट टीम कह रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले ही भारत को ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में हार का सामना कराया है| अब उसके बाद कुछ भी कहना काफी मुश्किल हो रहा है। वहीं आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद, भारतीय टीम की ये 3 बड़ी मुश्किलें हैं|

Advertisement

यह भी पढ़े: रिकी पोंटिंग ने बताया वर्ल्ड कप 2019 के ये देश हैं प्रबल दावेदार

निर्भरता

भारत की वनडे क्रिकेट में टॉप ऑर्डर पर निर्भरता बनाये रखने की जरूरत है | भारत को आर्डर द्वारा लगातार रन बनाये रखने का प्रयास जारी रखना है। जैसे पहले लगभग डेढ़ वर्ष से रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली ने शीर्ष क्रम में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं इससे पहले होम ग्राउंड पर भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आये थे | अगर टॉप ऑर्डर अच्छा चलता है, तो मध्यक्रम भी अच्छा प्रदर्शन देता है, यदि टॉप ऑर्डर गिरता है, तो मिडिल ऑर्डर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है।

चौथे नंबर का खिलाड़ी

जानकारी देते हुए बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गये मैच के पहले यह बात काफी चर्चे में थी, कि विश्व कप में चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरेगा ? इससे पहले भी सभी सीरीज में चौथे नंबर के बल्लेबाज की तलाश जारी थी| इसके लिए कम से कम 6 बल्लेबाजों को मैदान में लाया गया, परन्तु इसके बावजूद भी अभी तक यह तय नहीं हो पाया है, कि चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी कौन करेगा ?

बैकअप विकेट कीपर 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये मैच में ऋषभ पंत को मैदान में उतारा गया,  लेकिन वो भी अच्छा प्रर्शन देने में नाकाम रहे| वहीं अंतिम दो मैचो में महेंद्र सिंह धौनी को विश्राम करने के लिए कहा गया और पन्त को मौका दिया गया| वहीं धौनी भी मोहाली में विकेट के पीछे संघर्ष करते नजर आये, लेकिन दिल्ली में स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए| इसके आलावा दिनेश कार्तिक ने भी अच्छे प्रदर्शन के साथ नहीं खेल पाए है| अब सवाल यह है, कि क्या भारतीय चयनकर्ता एक बार फिर दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका देंगे ? या फिर पंत को अहमियत देंगे।

यह भी पढ़े: नये साल 2019 में इन प्लेयर्स से हैं नये रिकॉर्ड बनाने की उम्मीदें

Advertisement