आज 27 मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की है, कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराकर 27 मार्च को भारत ने अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज किया है| भारत इस प्रकार की क्षमता प्राप्त करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है| अभी तक यह क्षमता सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास थी|
यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने किया ‘न्यूनतम आय योजना’ का वादा, सालाना मिलेंगे 72 हजार रुपये
पी एम मोदी की इस घोषणा के बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी को निशाने पर लेते टिप्पणी की| राहुल ने कहा, ‘बहुत अच्छे डीआरडीओ, हमें आपके काम पर गर्व है, मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थिएटर डे की बधाई देना चाहूंगा.’|
वहीं अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ‘मोदी घंटे भर तक टीवी पर रहे, उन्होंने देश का ध्यान जमीनी मुद्दों से हटाया.’ इसी के साथ कहा कि , ‘आज नरेन्द्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया.’|
यह भी पढ़े: ‘मैं भी चौकीदार हूं’ पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा – मोदी सरकार के लिए जनता में आक्रोश