कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धूने रोजगार के मुद्दे का सहारा लेते हुए एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है| बता दें, कुछ समय पहले पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है|
इस वीडियो में आप देख और सुन सकते हैं, कि पीएम मोदी रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए कह रहे हैं, ‘रोजगार आपको आपके प्रदेश में मिलना चाहिए| हर गांव, गली-मोहल्ले में रोजगार का अवसर पैदा हो| युवा अपने ही इलाके में रोजगार कमाए, ताकि शाम को वह अपने मां-बाप के साथ बैठ सके| उनका सुख-दुख बांट सके’|
सिद्धू ने पीएम मोदी का यही वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, कि ”जिन्हें हम हार समझे थे, गला अपना सजाने को, वही अब नाग बन बैठे हमारे काट खाने को”.
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने एक और वीडियो के माध्यम से बीजेपी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर तंज कसते हुए लिखा है, कि ‘अंधों के बाजार में आईने के भी खरीदार हैं, शहर के चोर कह रहे हैं, हम भी चौकीदार हैं’. उन्होंने आगे लिखा है, ‘कृपया इस बार प्रधानमंत्री चुनें, ईमानदार चौकीदार नेपाल से मंगवा लेंगे’| जानकारी देते हुए बता दें, कि सिद्धू बीजेपी पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते|
यह भी पढ़े: कांग्रेस से जुड़ने के बाद उर्मिला मातोंडकर को मिला टिकट, जानिए कहाँ से है प्रत्याशी