IPL 2019: रविंद्र जडेजा के 100 विकेट हुए पूरे जानिए किसके रूप में लिया ये 100वां विकेट

0
340

IPL 2019: गुरूवार 11 अप्रैल को राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गये मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर प्लेयर रविंद्र जडेजा ने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस आंकड़े को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (15) को अंबाती रायुडू के हाथों कैच आउट करवाने के बाद पार किया है | इस आंकड़े को छूने में केवल वो दो कदम की दूरी पर थे क्योंकि खेले गये इस मैच से पहले उन्होंने IPL में 98 विकेट पूरे कर लिए थे।

Advertisement

इसे भी पढ़े:IPL 2019; SRHvRCB: हैदराबाद के गेंदबाजों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को मिली 118 रनों की बड़ी जीत

मैच में उन्होंने सबसे पहले राहुल त्रिपाठी (10) को आउट किया और बाद में स्मिथ को भी आउट कर दिया |इसके बाद उन्होंने अपना 100वां विकेट पूरा करने के बाद इसका शानदार सेलिब्रेशन किया।

जानकारी देते हुए बता दें कि आईपीएल में सबसे अधिक विकेट के रेकॉर्ड में सबसे आगे श्री लंका के लसिथ मलिंगा है। उन्होंने 113 मैच में 157 विकेट का आंकड़ा अपने नाम किया हैं। दूसरे नंबर पर अमित मिश्रा ने138 मैचों में 149 विकेट पूरे किये हैं, तीसरे नंबर पर पीयूष चावला ने 144 विकेट बनाये हैं। इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने 143 विकेट लिए हैं, और हरभजन सिंह ने भी 143 विकेट अपने नाम कर चुके हैं इसके बाद फिर भुवनेश्वर कुमार ने 123 विकेट लिए हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 118 विकेट पूरे कर चुके है।

इसे भी पढ़े: ये है IPL 2019 सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी

Advertisement