मोदी के कैबिनेट में किसे मिली जगह, युवा चेहरों को भी किया गया शामिल – देखें पूरी लिस्ट

0
456

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए कैबिनेट का निर्धारण हो चुका है, इस कैबिनेट में पुराने अनुभव के साथ ही नये चेहरों को भी जगह दी गयी है| आज शाम 7 बजे इन मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे| मंत्रियों की फ़ाइनल लिस्ट के लिए अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बीच कई दौर की बैठके आयोजित हुई | सभी संभावित मंत्रियों को फोन करके पीएम मोदी से मिलने के लिए बुलाया गया है|

Advertisement

ये भी पढ़े: कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे सांसद मनसुख लाल से पूछा- ‘क्या शपथ ग्रहण में भी साइकिल से जाएंगे?’ तो मिला कुछ ऐसा जवाब  

इस कैबिनेट में रविशंकर प्रसाद, सदानंद गौड़ा, पीयूष गोयल, प्रकाश जावेड़कर, जी किशन रेड्डी, साध्वी निरंजन ज्योति, पुरुषोत्तम रुपाला, राम विलास पासवान, रमेश पोखरियाल और मुख्तार अब्बास नकवी, अर्जुन मेघवाल, दमोह से भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल, बाबुल सुप्रियो, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, कैलाश चौधरी, किरण रिजिजू, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, किशनपाल गुर्जर, हरसिमरत कौर, थावरचंद गहलोत, राव इंद्रजीत सिंह, जदयू से आरसीपी सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजनाथ कैबिनेट और रामदास अठावले को बुलाया गया था |

इन सभी व्यक्तियों ने शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की | इन सबसे मुलाकात करने के बाद नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से 90 मिनट तक विचार विमर्श किया इसके बाद लिस्ट जारी की गयी है|

मंत्रियों के नाम की फाइनल लिस्ट

रविशंकर प्रसाद

पीयूष गोयल

स्मृति ईरानी

निर्मला सीतारमण

किरण रिजिजू

रामेश्वर तेली (असम)

संजीव बालियान

सुब्रत पाठक

अनुप्रिया पटेल

धर्मेंद्र प्रधान

देबोश्री चौधरी

वी के सिंह

नितिन गडकरी

राव इंद्रजीत सिंह

अर्जुन मेघवाल

कृष्णपाल गुर्जर

हरसिमरत कौर

सदानंद गौड़ा

बाबुल सुप्रियो

प्रकाश जावेडकर

रामदास अठावले

जिंतेंद्र सिंह

साध्वी निरंजन ज्योति

पुरुषोत्तम रुपाला

रमेश पोखरियाल निशंक

थारवचंद गहलोत

आरसीपी सिंह (जदयू)

जी किशन रेड्डी

सुरेश अंगडी

सोमप्रकाश

रतनलाल कटारिया

गजेंद्र सिंह शेखावत

राजनाथ सिंह

ए रविंद्रनाथ

कैलाश चौधरी

प्रह्लाद जोशी

संतोष गंगवार

नित्यानंद राय

राम विलास पासवान

मोदी की मंत्रिपरिषद में राजग के घटक दल जदयू, शिवसेना, लोजपा, अन्नाद्रमुक, अकाली दल आदि को भी शामिल किया जायेगा. राजग के प्रत्येक घटक दल को एक कैबिनेट सीट मिलेगी| शिवसेना से अरविंद सावंत और लोजपा से रामविलास पासवान का नाम आगे बढ़ाया गया है|

ये भी पढ़े: मोदी कैबिनेट में किसे मिल पायेगी जगह, ये नेता सँभालंगे कौन सा विभाग – जानिए यहां से

Advertisement