फ़ोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है क्योंकि इस जून के महीने में कई स्मार्टफ़ोन लॉन्च किये जाएंगे| इस महीने Samsung Galaxy M40 के साथ ही Nokia 6.2 और Mi 9T के स्मार्टफ़ोन लॉन्च किये जाएंगे, इसलिए आप भी जानिये इन फ़ोन की पूरी डिटेल बारे में|
इसे भी पढ़े: Huawai ने बाज़ार में उतारा Honor 20, Honor 20 Pro, भारत में 11 जून को लांच होगी सीरीज
Samsung Galaxy M40
भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एम40 को 11 जून को लॉन्च कर दिया जाएगा। Samsung ने जानकारी देते हुए बताया है कि, यह फोन इनफिनिटी ओ डिस्प्ले (आम तौर पर इसे होल-पंच डिस्प्ले के नाम से बुलाया जाता है), स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ के प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। Samsung Galaxy M40 कंपनी की गैलेक्सी एम सीरीज़ का चौथा स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा|
Nokia 6.2
HMD Global Nokia 6.2 ऊर्फ Nokia X71 स्मार्टफोन को 6 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने एक टीज़र जारी किया था, जिससे मालूम हुआ, कि कंपनी 6 जून को ग्लोबल इवेंट आयोजित करेगी। वहीं ट्विटर अकाउंट Nokia Anew द्वारा किए ट्वीट से मालून हुआ था कि इवेंट में Nokia 6.2 लॉन्च हो सकता है।
Mi 9T
अभी कुछ समय पहले ही Xiaomi ने जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी अगले हफ्ते में ही सीरीज़ का नया स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी ने ट्वीट किया कि, Xiaomi Mi 9T को 12 जून को लॉन्च किया जाएगा। अभी फिलहाल शाओमी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है, कि इस फोन के लिए चीन में इवेंट का आयोजन होगा या फिर किसी और मार्केट में किया जाएगा|
इसे भी पढ़े: दुनिया में पहला 1TB माइक्रो SD कार्ड हुआ लॉन्च, स्टोर कर सकते हैं 1024 मूवीज