www.mahresults.nic.in SSC 10th Result 2019 : आज दोपहर 1 बजे जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वी रिजल्ट, यहाँ से करे चेक

0
369

महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी 10वीं रिजल्ट आज लगभग 1 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा|  महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresults.nic.in , www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in, www.indiaresults.com के अतिरिक्त थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे|

Advertisement

Live Update 1.10 PM

10वीं का रिजल्ट घोषित, इस बार 12.31 प्रतिशत कम छात्र पास हुए

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए हैं। पुणे में बोर्ड की चेयरमैन डॉ. शकुंतला काले ने बताया कि इस बार कुल 77.10 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो पिछली बार की तुलना में करीब 12.31 प्रतिशत कम है। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी और 82.82 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं हैं। सबसे ज्यादा बच्चे कोकण डिविजन में पास हुए हैं।

मंडल रिजल्ट-

विभाग(मंडल)उत्तीर्ण छात्र (%)
कोंकण88.38
कोल्हापुर86.58
पुणे82.48
मुंबई77.04
औरंगाबाद85.20
नासिक77.58
लातूर72.87
अमरावती71.98
नागपुर67.27

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 22 मार्च के बीच लगभग 800 से अधिक सेंटरों पर किया गया था| परीक्षा को पूर्ण रूप से नक़ल विहीन बनानें के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था|  बोर्ड द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगभग सभी सेंटरों पर लगाए गए थे, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी|  महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष राज्य भर से लगभग 17 लाख छात्र शामिल हुए है|

ये भी पढ़े: Maharashtra SSC Result 2019: आज आ जायेगा 10वीं का परिणाम

Maharashtra MSBSHSE SSC 10th Result 2019 Live Updates

12:05 pm- महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी हो गया है| महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षा में लड़कियों के पास होनें का प्रतिशत लड़को की अपेक्षा बेहतर रहा है| महाराष्ट बोर्ड 10वीं में 82.82 प्रतिशत लड़कियां पास हुई है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 72.18 प्रतिशत है|

11:36 am- महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी 10वीं 2018 की परीक्षा में कुल  89.41 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे, जिसमें लड़कियों का प्रतिशत लड़को की अपेक्षा बेहतर था|

10:46 am- महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी 10वीं की परीक्षा में यदि कोई भी छात्र एक या दो विषय में फेल होता है, तो बोर्ड द्वारा उसे पास होने के लिए एक और अवसर दिया जाएगा| इसके लिए स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा|

ऑनलाइन ऐसे देखे अपना रिजल्ट

1.सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresults.nic.in पर जाएं

2.ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट 2019 पर क्लिक करें

3.अपना रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें

4.महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा

महाराष्ट्र बोर्ड 10वी रिजल्ट => यहाँ देखे

ये भी पढ़े: NMDC Recruitment 2019: बिना लिखित परीक्षा के ही यहाँ है 180 पदों पर जॉब कर दे आवेदन तुरंत

Advertisement