SOTY 2: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का फर्स्ट सॉन्ग ‘द जवानी’ YouTube पर हुआ रिलीज़

0
1010

इस साल फिल्मो के रिलीज होने का सिलसिला तेजी पकड़े हैं और वहीं अब फ़िल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है | इस फ़िल्मका फर्स्ट सॉन्ग ‘द जवानी’ You Tube पर रिलीज कर दिया गया है | ये सॉन्ग 1972 में आई फिल्म किशोर कुमार के हिट क्लासिक सॉन्ग ‘ये जवानी है दीवानी’ का रीमेक है |

Advertisement

यह भी पढ़े: अर्जुन कपूर के ‘India’s Most Wanted’ का Teaser हुआ रिलीज़, मलाइका अरोड़ा ने कही ये बात – यहां देखें Video

इस फ़िल्म के सॉन्ग में टाइगर श्रॉफ ने बहुत ही धमाकेदार डांस किया है | वहीं इसमें तारा और अनन्या ने भी टाइगर का पूरा साथ दिया है | रिलीज किया इस रीमेक सॉन्ग को कुछ लोग पसंद कर रहें तो वहीं कुछ लोग नहीं भी पसंद कर रहें हैं | इसके अलावा कुछ लोग सोशल मीडिया पर सवाल कर रहें कि हर सॉन्ग का रीमेक क्यों बनाया जा रहा है? ऑरिजनल सॉन्ग क्यों नहीं बनाये जा रहे हैं?

बता दें कई यह 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की फ्रेंचाइजी है क्योंकि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्ट, वरुण धवन और  सिध्दार्थ मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी | इस बार इस फ़िल्म में करण जौहर, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे अहम रोल निभा रहें हैं | स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2  को 10 मई को सिनेमाघरों में  रिलीज कर दिया जाएगा | इस फ़िल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा है | आपको इस फ़िल्म में कुछ लव ट्राएंगल भी देखने को मिलेगा | इस मूवी का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है |

यह भी पढ़े: अजय देवगन और रकुल प्रीत का ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म का वड्डी शराबन गाना हुआ रिलीज, रोमांटिक अंदाज में आ रहे है नजर

Advertisement