अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे| वारणसी में पीएम मोदी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज समेत बीजेपी शासित राज्यों के और भी काफी मुख्यमंत्री की मौजदूगी में नामांकन करेंगे|
यह भी पढ़े: सुमित्रा महाजन ने चुनाव न लड़ने का लिया फैसला, बीजेपी को चिट्ठी लिखकर दी सूंचना
मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2014 में पीएम मोदी ने जैसे वाराणसी आ जाने के बाद मलदहिया से कचहरी इलाके तक विशाल रोड शो करने के बाद ही नामांकन किया था, उसी तरह इस बार भी मोदी जी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 25 अप्रैल को लंका से दशाश्वमेध घाट तक लगभग 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद ही शक्ति प्रदर्शन करेंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर 26 अप्रैल को नामंकन की प्रक्रिया पूरा करेंगे|
वहीं कुछ दिनों पहले ही बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी थी कि 6 अप्रैल से मोदी का चुनावी कार्यालय काम करने लगेगा| वहीं खबर है, कि रोड शो के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही पूरे पूर्वांचल को भी साधने का काम करेंगे।
यह भी पढ़े:बीजेपी और निषाद पार्टी के गठबंधन को अखिलेश ने बताया ‘घाटे का सौदा’