5 अप्रैल के एक एपिसोड में एंड टीवी का शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में किरदार मनमोहन तिवारी और अंगूरी बीजेपी सरकार की योजनाओं के फायदे गिना रहे थे। जिसके कारण अब यह शो विवादों में घिर चुका है | वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस ने इसी शो के एक एपिसोड में बीजेपी का चुनाव प्रचार करते देखा | जिसको आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस ने 8 अप्रैल को चैनल और बीजेपी के विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर दी है। शिकायत दर्ज करने में कांग्रेस ने टीवी शो के इस खास एपिसोड की तुलना पेड न्यूज से की है और साथ में मांग भी की है कि बीजेपी और चैनल पर आयोग उचित कार्रवाई करे।
इसे भी पढ़े:नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस से मिली यह जिम्मेदारी – आप भी जानिए
महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था- मैं मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने वाले टीवी चैनल और प्रोडक्शन टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा।’
इसके साथ ही उन्होंने एपिसोड की क्लिप भी शेयर की है जिसमें एक्टर्स मोदी सरकार की योजनाओं के लाभ गिना रहे थे।
इन सीरियल्स केअलावा और टीवी शोज ‘तुझसे है राब्ता’ और ‘कुंडली भाग्य’ पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप लगाये गए है।
इसे भी पढ़े: कुमार विश्वास ने बीजेपी के घोषणापत्र में किस चीज़ का जिक्र होने पर कसा तंज, और क्या कहा- आप भी पढ़े