अब आपको लोगों को एक बहुत ही बेहतरीन फ़ोन काफी कम दामों में मिलेगा | जानकारी देते हुए बता दें कि शाओमी इंडिया के मेनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीटर पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी देते हुए लिखा है कि, “कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन अब बिग बाजार में मिलेगा। इससे पहले भी अपने पोस्ट्स में मनु कुमार ने टीज करते हुए ‘बेस्ट ऐंड बिगेस्ट बाजार’ का जिक्र किया था और यूजर्स से जगह गेस करने को कहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी बिग बाजार में इस स्मार्टफोन को सेल करेगी। बिग बाजार के भारत के 120 शहरों में 260 से अधिक स्टोर्स हैं |
इसे भी पढ़े: 1 मई से अब बिना आधार के ही सिम कार्ड ले सकेंगे, पर एक दिन में कितने सिम मिलेंगे यहाँ से जाने
शाओमी रेडमी गो स्मार्टफोन कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की कीमत केवल 4,499 रुपये है। इस फ़ोन में फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद रहेगा और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में AI ब्यूटी के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा आपको मिलेगा | फोन में 3,000 mAh की बैटरी रहेगी जिसका स्टैंडबाय टाइम 10 दिन का होगा। फोन से यूजर्स 12.5 घंटे 4G कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं, इससे 4.5 घंटे की FHD विडियो रिकॉर्डिंग भी हो जाएगी | इस फोन में MapsGo, GmailGo, YouTubeGo जैसे ऐप्स रहेंगे । इस फोन में हिंदी को सपॉर्ट करने वाला Google Assistant दिया रहेगा | आपको बाजार में यह फोन ब्लू और ब्लैक दो कलर में उपलब्ध होगा |
इसे भी पढ़े: Redmi Note 7 Pro का Review: गज़ब का है फ़ोन यहाँ पढ़े 48MP के साथ और क्या है खूबियाँ