अक्सर लोग सरकारी नौकारी पाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत किया करते हैं| सब लोगों का अपना-अपना एक लक्ष्य होता है| कुछ लोग अध्यापक की नौकरी पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग रेलवे की नौकरी पाने के हर संभव प्रयास किया करते हैं और कुछ लोग पुलिस में भर्ती होने के लिए हर प्रयास करने में लगे रहते हैं |
बता दें यदि आप भी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो पुलिस में सबसे पहला पायदान कांस्टेबल का होता है| यदि आप भी पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाना चाहते हैं, तो जान लीजिये कि पुलिस में कैसे भर्ती होते हैं ?
इसे भी पढ़े: लेखपाल कैसे बने इसके लिए क्या पढ़े यहाँ से जाने पूरी बात सिलेबस के साथ
पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आप तभी आवेदन कर सकते हैं जब आप 12 वीं पास हो जायेंगे | इस पद में अप्लाई करने के लिए आप 12वीं पास होना आवश्यक हैं|
शारीरिक योग्यता (Physical Qualification)
पुलिस भर्ती के लिए आपका शरीर बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए| इसमें अप्लाई करने वाले सामान्य लोगों की लम्बाई, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाती वाले लोगों की लम्बाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए और वहीं अनुसूचित जन जानजाति वाले लोगों की कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए |
आयु सीमा (Age)
इसमें भर्ती के लिए उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 साल और अधिक से अधिक से अधिक आयु 23 साल होनी चाहिए| इससे अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा|
बता दें, कि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जनजाति वाले उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट दी जायेगी|
पुलिस कांस्टेबल का वेतन
बता दें कि पुलिस कांस्टेबल की नौकरी करने वाले लोगों को वेतन 5, 200-20, 200 और ग्रेड पे 2000 के हिसाब से 20,000 और 25, 000 रूपये प्रति महीने दिया जाता है |
ऐसे बने पुलिस कांस्टेबल
आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया
1.पुलिस कांस्टेबल के लिए पहला कदम रखते हुए सबसे पहले आपको विज्ञापन प्रकाशित होने पर इसके लिए ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा
2.इसके बाद उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी रहेगी, इसके अलावा उम्मीदवार को शैक्षिक प्रमाणपत्र के अंको के आधार पर भी चयन किया जा सकता है
3.जो अभ्यर्थी लिखित या मेरिट में सफलता हासिल कर लेते हैं तो उन अभ्यर्थियों को बाद में शारीरिक परीक्षा और दौड़ के लिए जाना पड़ता है सामान्यता:उम्मीदवारों को 5 किलो मीटर की दूरी को 27 मिनट में पूरा करना रहता है, इसमें भर्ती के लिए उम्मीदवारों की लम्बाई और चौड़ाई मापी जाती है
4.इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच भी की जाती है
5.सारी परीक्षाओं में सफल होने के बाद यानि आख़िरी में उम्मीदवारों की मेडिकल जाँच की जाती है इसमें सही निकलने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देने के बाद ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाता है
यह भी पढ़े: UPSC में अपना Attempt अब आप ऐसे बचा पाएंगे