उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय अब नई आलीशान बिल्डिंग में शिफ्ट होने जा रहा है। इस नई आलीशान 7 स्टार बिल्डिंग का नाम सिग्नेचर बिल्डिंग है, जो लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में अटल स्टेडियम के ठीक सामने स्थित है। इस बिल्डिंग के निर्माण में लगभग 816.31 करोड़ रुपए लागत आई है।यूपी पुलिस का नया मुख्यालय किसी आलीशान होटल से कम नहीं है। यह ऑफिस लगभग मुख्यमंत्री के कार्यालय जैसा ही है।
ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी हुआ ढेर, 2 और आतंकी घेरे में
इस आलीशान बिल्डिंग को चार टॉवरों में बांटा गया है, जिसमें डीजीपी सहित पुलिस की 18 इकाइयों के लोग बैठेंगे। इस बिल्डिंग में एक बड़ा ऑडोटेरियम, पुलिस के इतिहास को संजोने के लिए संग्रहालय, कैफेटेरिया, 18 लिफ्ट, पैंट्री, सैकड़ों एचडी सीसीटीवी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस बिल्डिंग में पुलिस के सभी विभागों का ऑफिस होगा। यूपी पुलिस के इस मुख्यालय की छत पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग की भी सुविधा है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत-बचाव कार्य किया जा सके।
उत्तर प्रदेश पुलिस के नए मुख्यालय में डीजीपी के अतिरक्त पुलिस के 18 इकाइयों के प्रमुख का भी ऑफिस है| इसके साथ ही इसमें लॉजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय, भ्र्ष्टाचार निवारण संघठन, एसआईटी, मानवाधिकार, जीआरपी, ट्रैफिक निदेशालय, आर्थिक अपराध शाखा, रूल्स एंड मैनुएल्स, टेक्निकल सर्विसेज, फायर डायरेक्ट्रेट के मुख्यालय शामिल हैं।
ये भी पढ़े: संसद के पहले सत्र में सरकार ट्रिपल तलाक समेत इन 10 अध्यादेशों को कानून बना सकती है