CBSE 12th Result 2019: CBSE बोर्ड 12वीं का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक

0
332

CBSE 12th रिजल्ट:  आज 2 मई को सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है | इस  जोन के नतीजे एक साथ घोषित कर दिए गए हैं  | बता दें की 12वीं  के परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते है | सीबीएसई में  10  और कक्षा 12 के लिए 31 लाख अभ्यर्थियों  ने रजिस्ट्रेशन कराया था | जानकारी देते हुए बता दें कि पिछले साल CBSE ने  10वीं की परीक्षा के नतीजे  29 मई 2018 को घोषित किये थे तो वहीं 12वीं का रिजल्ट 26 मई 2018 को निकला था |

Advertisement

इसे भी पढ़े: Nagaland HSLC HSSLC Result 2019 : नागालैंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें

इस बार इन परीक्षाओं में दो लड़कियों ने बेहतरीन नंबर लाकर टॉपर बन गई हैं | डीपीएस गाजियाबाद मेरठ रोड में पढ़ने वाली हंसिका शुक्ला और यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल करते हुए टॉप किया है | वहीं इन दोनों टॉपर ने  500 में से 499 नंबर अंक प्राप्त किये हिअ |  रिजल्ट जारी हो जाने के बाद  वेबसाइट क्रैश हो चुकी है | इसके लिए अब आप  गूगल के माध्यम से  सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं |

डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट यहां देखें => यहां क्लिक करे

ऑफीशियल वेबसाइट हुई क्रैश तो ऐसे थर्ड पार्टी वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

http://cbse.examresults.net/

http://delhi.indiaresults.com/

https://results.gov.in/

इसे भी पढ़े: 12th के बाद भी अब कर सकते है बीएड, एनसीटीई ने लगाई इस पर मुहर

Advertisement