अभी कुछ समय पहले ही देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लॉन्च होने वाली प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का टीजर जारी किया है। कम्पनी बहुत जल्द आने वाली 15 जुलाई को देश को लॉन्च कर देगी। इसके अतिरिक्त कपंनी टाटा मार्केट में Blackbird सहित न्यू मॉडल्स उतारने जा रही है|
इसे भी पढ़े: दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों में शुमार है 57 भारतीय कंपनी, 71वे नंबर पर काबिज़ है रिलायंस
Tata Blackbird
इस नई एसयूवी को कंपनी अपने नेक्सन और अभी कुछ समय पहले ही बाजार में उतारी गई हैरियर के बीच के गैप की पूर्ति करने के लिए लॉन्च की जाएगी। वहीं उम्मीद जा रही है कि, कंपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि कार को 120 बीएचपी की पॉवर देगा। यह कार भारतीय बाजार में ये एसयूवी Hyundai Creta को टक्कर देने में कामयाब हो सकती है|
Tata Altroz
बता दें, कि इस हैचबैक कार को 2.0 डिजाइन लैंग्वेज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है | Tata Altroz में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डे टाइम रनिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिकली ऑपरेटेड ऑउट साइड रियर व्यू मिरर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, 7 इंच का ट्च स्क्रिन इन्फोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स यूजर्स को दिए जाएंगे । कंपनी इस कार को 15 जुलाई को देश में लांच कर देगी।
Tata Cassini
टाटा मोटर्स इसी साल के अंत तक एसयूवी को बाजार में उतार सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि, ये कंपनी का एक फ्लैगशिप मॉडल उपलब्ध कराया जाएगा और जो OMEGA डिजाइन पर तैयार हुआ है | वहीं उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का KRYOTEC इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इसका इंजन काफी पावरफुल रहेगा जो, कि 170 Bhp की पावर जेनरेट करेगा|
Tata Hornbill
टाटा मोटर्स ने अपने H2X कॉन्सेप्ट को सबसे पहले जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था। ये एक माइक्रो एसयूवी है और इसका कोडनेम Hornbill है। ये एक सब 4 मीटर एसयूवी है जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी। इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लांच किया जाएगा।
इसे भी पढ़े: MG Hector SUV की टेस्ट ड्राइव, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन