लखनऊ : कश्मीरी युवक की गई पिटाई, पीड़ित बोला ’20 साल से लखनऊ में हूं, ऐसा पहली बार हुआ’

0
320

अभी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले का कहर शांत नहीं हुआ है, क्योंकि अभी भी लोगों के अन्दर गुस्सा उमड़ता हुआ दिखाई दे रहा है| इस क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मारपीट का एक मामला सामने आया है| जिसमें एक युवक की जमकर पिटाई की गई है |

Advertisement

पीड़ित ने उस दिन अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया है। पीड़ित बोला ‘मैं20 साल से लखनऊ में हूँ’लेकिन ऐसा पहली बार हुआहै । वहीं 14 फरवरी को पुलवामाहमले में शहीद हुए जावानों के बाद से सारे देश में कश्मीरियों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं |

यह भी पढ़े: कैदी को मौत की सजा से उसके द्वारा लिखी कविता ने बचाया

पीड़ित बोला’ मैं 20 साल से यहाँ पर रह रहा हूँ, लेकिन हमारे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जबकि मैनें पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है, जिस पर कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने बताया है, कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने कहा कि पुलिस ने हमें सुरक्षा का पूरा आश्वासन भी दिया है। जानकारी देते हुए बता दें कि सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी वायरल हो रहे, जिसमें साफ नजर आ रहा है, कि कुछ लोग लखनऊ के डालीगंज पुल के किनारे ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले एक युवक को कश्मीरी बताकर जमकर पिटाई कर रहें हैं |

उस युवक ने बताया कि ‘वे लोग अचानक आए और हमसे बोले कि तुम लोग आतंकवादी हो। यहां आतंकवादी भेजते हो और वहां पत्थर फेंकते हो। इसके बाद वे मारपीट करने लगे और आधार मांगने लगे।’ इसके साथ ही बताया, कि उस समय दो लोगों ने हमारी मदद की।

यह भी पढ़े: अभिनंदन जैसे एक और थे जांबाज पायलट पढ़े उनकी कहानी

Advertisement